मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- कटरा, एक संवाददाता। थाना में कार्यरत चौकीदार बसघटा निवासी विपिन पासवान (40) की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो गई। बीते 25 मई को घर से बाइक से ड्यूटी जाते वक्त बकुची पॉवर ग्रिड के निकट वह हादसे का शिकायत होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। उधर, उनकी मौत की खबर मिलने के बाद मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने निधन पर शोक जताया। शोक प्रकट करने वाले में गौतम कुमार, मोतिबुल, अशोक पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...