कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- सैनी थाना क्षेत्र के अथसराय निवासी राजेंद्र पाल की 16 वर्षीय पुत्री वंदना पाल केन कनवार स्थित धर्मा देवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है। रविवार की सुबह करीब 10 बजे वह साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही थी। अजुहा में भोला चौराहे के समीप हाईवे पार करते वक्त प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। घटना में वंदना छिटककर ट्रक के इंजन के नीचे पहुंच गई जबकि, उसकी साइकिल ट्रक के पहिए में फंस गई थी। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक ने गाड़ी रोकी। वंदना को सकुशल देख लोगों ने राहत महसूस की। इसी बीच सिराथू निवासी बाइक सवार नथन लाल को भी भोला चौराहे पर ही कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही पिकअप ने टक्कर मार दिया। नथन बिजली विभाग में संविदा कर्मी है और बाइक से बन पुकरा गांव जा रहा था। उसे गंभीर चोटें ...