पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पूरनपुर। ब्लाक प्रमुख की स्कार्पियों की टक्कर से पूर्व प्रधान के भाई की मौत के मामले में मामला हादसे में तरमीम होगा। पुलिस चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस स्कार्पियों चालक की पहचान करा रही है। थाना माधोटांडा के गांव रम्पुरा फकीरे के पूर्व प्रधान के भाई श्री कृष्ण की स्कार्पियों की टक्कर से मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें ब्लाक प्रमुख के पति निर्विकार सिंह उर्फ अपूर्व सहित चार लोगों को नामजद किया गया। पुलिस ने जब सभी पहलुओं पर जांच की तो मामला सड़क हादसे का निकला। अब पुलिस आगे की कार्यवाही हत्या नहीं हादसे के मददेनजर करेगी। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा स्कार्पियों के चालक की पहचान भी कराई जा रही है। माना जा रहा है इस मामले में कार्रवाई चालक पर हो सकती है। हादसे के समय ...