गोरखपुर, मार्च 8 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर में पांच मार्च को बाइक की चपेट में आने से बस चालक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कर लिया है। झंगहा थाना क्षेत्र के राजधानी टोला भगतान निवासी दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने चौरीचौरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मेरे पिता भरत कुमार मिश्रा (60) एक स्कूल की बस चलाते थे। वह बंजारी देवी स्थान पर चाय पीने जा रहे थे, तभी बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...