भभुआ, अप्रैल 28 -- नगर थाना से भेजे गए आवेदन पर ट्रैफिक थाना में दर्ज की एफआईआर ट्रैफिक थानाध्यक्ष स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी के लिए कर रहे छापेमारी (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के भभुआ-मोहनियां मुख्य सड़क पर परसियां पेट्रोल पम्प के पास रविवार को स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार चार युवकों की मौत के मामले में स्कार्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा भेजे गए आवेदन पर ट्रैफिक थाना में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। मामले में भभुआ थाना के बारे निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ मंटू ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि 27 अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे उनका पुत्र आदर्श कुमार अपनी बाइक से गांव के सन्नी देवल तिवारी के साथ भभुआ से बारे जा रह...