लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 15 -- अलीगंज-लखीमपुर रोड पर मंगलवार दोपहर हुए सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक और उसकी पत्नी, बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने रोड जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। बताते हैं कि कोतवाली इलाके के ग्राम कंचनपुर निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार मंगलवार सुबह अपनी 30 वर्षीय पत्नी संगीता देवी और 3 वर्षीय पुत्र सौरभ के साथ ऑटो से लखीमपुर जा रहे थे। ऑटो पर 14 वर्षीय रविंद्र भी सवार था।बताया जा रहा है कि रास्ते में बिलासपुर मोड़ के पास करीब सुबह 10 बजे संगीता देवी ऑटो से उतरकर सड़क किनारे गई थीं। उसी दौरान सड़क के किनारे खड़ा ऑटो, जिसमें सुनील कुमार और उनका पुत्र सौरभ और सुनील का भांजा रविंद्र बैठे थे तभी ...