मुरादाबाद, जनवरी 29 -- काशीपुर-मुरादाबाद हाईवे पर कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी, जिसमें सब्जी विक्रेता और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंगलवार को सब्जी विक्रेता की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौगी खुर्द निवासी महावीर सिंह पुत्र स्व. हरवंश सिंह (सब्जी विक्रेता) 22 जनवरी बुधवार को सुल्तानपुर दोस्त के बाजार में अपना सब्जी का सामान रखकर ई-रिक्शा से घर खाना खाने आ रहे थे। इसी बीच हाईवे पर ग्राम लौगी खुर्द के सामने कदीर सैफी के खोखे के पास सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर ई-रिक्शा में मार दी, जिससे उसमें बैठे महावीर सिंह ई-रिक्शा के नीचे दब गए। वहां पर मौजूद लोगों ने ई-रिक्शा से बाहर निकाल कर तत्काल मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती करवा दिया। गंभीर चोट के कारण महावीर सिंह की...