कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में हादसे में घायल स्टैंड संचालक की मंगलवार को हैलट अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार ने दो युवकों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। रावतपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुमित मिश्रा हैलट अस्पताल परिसर में वाहन स्टैंड संचालित करते थे। परिवार में मां पुष्पा और दो भाई हैं। परिजन ने बताया कि बीती 28 दिसंबर को वह ऑटो से घर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रावतपुर क्रॉसिंग के पास उतरने के बाद वह पैदल घर जा रहे थे। आरोप है कि रावतपुर क्रॉसिंग के पास शराब की दुकान में दो युवकों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों की सूचना पर काकादेव पुलिस ने उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की ...