हरदोई, नवम्बर 5 -- सुरसा। क्षेत्र के सरदारगंज भिरिया गांव निवासी रिंकू श्रीवास्तव की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। 31 अक्तूबर की शाम रिंकू सुरसा स्थित अपनी सैलून की दुकान बंद कर पैदल घर लौट रहे थे। जैसे ही वह ताजपुर पुलिया मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। हादसे में रिंकू गंभीर घायल होने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका लगातार इलाज चलता रहा था। हादसे के बाद से ही रिंकू की हालत गंभीर थी। मंगलवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी वंदना, एक बेटी और दो बेटों को छोड़ गया है। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पो...