भदोही, जून 18 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के चक साहब गांव में बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त आपरेटर की मौत हो गई। उनका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने का काम किया। बता दें कि संसारापुर, बरकोट गांव निवासी 76 वर्षीय चिंतामणि मिश्रा सोमवार को अपने रिश्तेदार के घर भगवतपुर गांव गए थे। जहां से बाइक से वापस घर जाते समय चक साहब गांव के सामने पहुंचे थे। तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उधर, दोनों बाइक सवार वाहन समेत फरार हो गए थे। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेने के साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाने का काम किया था। सामुदा...