कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- सड़क हादसे का शिकार हुए सर्राफा कारोबारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद से पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मौत की खबर पर स्थानीय लोग व रिश्तेदार उनके घर सांत्वना देने पहुंच गए हैं। भरवारी अंजहाई बाजार निवासी वेद प्रकाश सोनी उर्फ बबली सोनी (45) पुत्र गंगा प्रसाद मूरतगंज में सर्राफा की दुकान चलाते थे। शुक्रवार शाम वह रोज की भांति दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सैंता पावर हाउस के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह ने पुलिस बल की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें पीएचसी मूरतगंज में भर्ती कराया था। हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें निजी वाहन से प्रय...