देवरिया, अगस्त 25 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सम्मपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी के चालक वैभव मिश्र की भी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। उनका देवरिया के कठिनइया में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर अहिरौली बुजुर्ग गांव के समीप कुलपति की इनोवा सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई थी। इस हादसे में कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी बदामी देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के पंडित जिगिना गांव के रहने वाले वैभव मिश्र पिछले कुछ समय से प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी की गाड़ी चलाते थे। वैभव का परिवार देवरिया जिले के साकेतनगर मोहल्ले में किराए पर रहता है। शनिवा...