देवरिया, नवम्बर 27 -- भटनी (देवरिया )हिन्दुस्तान टीम। सड़क हादसे में घायल व्यवसायी की इलाज के दौरान शहर के सोंदा स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार की सुबह मौत हो गई। जिसके बाद परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा- बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की रात को एक तिलक समारोह से लौटते समय बोलेरो की ठोकर से व्यवसायी घायल हो गए थे। भटनी थाना क्षेत्र के नकहनी निवासी सुरेन्द्र (55)पुत्र बिकाऊ यादव चौराहे पर ही मिठाई की दुकान चलाते थे। मंगलवार को वह उसका गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से वह देर रात को अपने घर लौट रहे थे, अभी वह क्षेत्र के जिगिना मिश्र गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ठो...