नोएडा, दिसम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक घर का सामान खरीदने के लिए स्कूटी पर बाजार जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। सुपरटेक सीजर सोसाइटी में रहने वाले अरनव भारद्वाज ने बताया कि उनके पिता कपिल देव भारद्वाज 27 नवंबर 2025 को घर का सामान लेने निकले थे। रात को वापस नहीं आने पर परिवार ने फोन किया। जिसे किसी राहगीरों ने उठाया और उन्हें हादसे की जानकारी दी। परिजन का आरोप है कि एक कार ने ग्रीन गोल चक्कर आईटीबीपी सोसाइटी के पास उन्हें टक्कर मारी है। घटना के बाद पहले उन्हें आईवरी हॉस्पिटल सेक्टर-36 ग्रेटर नोएडा ले जाया गया, जहां से प्रथम उपचार के बाद कैलाश हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक इलाज चला, तबीयत बिगड़ने...