भदोही, नवम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। शहर के चौरी रोड स्थित बड़ी बाग के पास सोमवार की रात हादसा हुआ था। जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। घायल 40 वर्षीय अब्दुल हक की मौत मंगलवार को गई। पुलिस को सूचित किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि शहर के बड़ी बाग के पास सोमवार की रात करीब सात बजे पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई थी। उस दौरान आसपास के लोगों ने आरोपित पिकअप चालक प्रशांत कुमार को पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। जबकि शहर के सरदार बाजार खां मोहल्ला निवासी घायलों 40 वर्षीय अब्दुल हक और 45 वर्षीय आसिफ उर्फ बंगाली को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर डाक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। पालिका के पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी ने बताया कि हादसे में घाय...