नोएडा, जून 2 -- नोएडा। ऑटो चालक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने की बजाय उसका मोबाइल ही लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर फेज तीन पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लखनऊ निवासी राज यादव वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-50 में रहते हैं और सेक्टर 63 स्थित एक फार्मा फैक्टरी में काम करते हैं। वह शनिवार शाम को बाइक से गढ़ी चौखंडी की ओर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गए। सिर और पैर में चोट लगने के कारण राज घायल भी हो गए। इस दौरान राज का मोबाइल जेब से निकलकर सड़क पर गिर गया था। उनको उठाने के लिए लोग आए। इसी बीच एक ऑटो वाला आया और राज का मोबाइल लेकर चला गया। प्राथमिक उपचार कराने के बाद राज ने पुलिस से मामले की शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...