भदोही, फरवरी 24 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाने की पुलिस ने वृद्ध महिला की मौत के मामले में बेटे की तहरीर पर केस दर्ज किया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। औराई थाना क्षेत्र के कैयरमऊ, राजापुर निवासी संतोष कुमार ने तहरीर में कहा कि उनकी माता मुनरा देवी कोठरा में सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान किसी चार पहिया वाहन चालक ने धक्का मार दिया था। जिससे वह घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। औराई थाने की पुलिस ने अज्ञात चार पहिया वाहन चालक पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। कहा कि जल्द ही सीसी कैमरों के जरिए आरोपित चालक की पहचान कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...