कन्नौज, जून 3 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के निकट एक टैम्पो व पिकअप की टक्कर में 20 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर जाते समय रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को वापस मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां ठठिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मलगाम गांव निवासी मोनिका पुत्री रामकुमार अपनी मां के साथ एक टैम्पो पर सवार होकर अपने रिस्तेदारी ठठिया जा रही थी। जब टैम्पो वरियारपुर गांव के सामने पहुंचा। तभी सामने से आ रहे एक पिकअप ने टैम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद उसको कानपुर रेफर कर दिया गया। कानप...