मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव गोरा शाहगढ़ के रहने वाले मित्रपाल सिंह ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया कि उनका बेटा सत्यपाल व सोनम पुत्री सत्यपाल नयागांव सैदपुर की निवासी हैं। बेटा किसी काम से 25 अक्तूबर को शाम 5 बजे स्योंड़ारा जा रहे थे, रास्ते में उसके बेटे को सोनम मिली। वह भी स्योडारा जा रही थी, जिसे उसने बैठा लिया। इसी बीच विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सतपाल और सोनम के गंभीर चोटें आई। दोनों को मुरादाबाद लाया गया जाया गया। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने नहीं पहुंच सके। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...