लातेहार, मई 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पोचरा मोड़ के पास मंगलवार की शाम हुई बाइक व एक अज्ञात टेंपो की सीधी टक्कत में घायल युवक रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक् की पहचान अशफाक अंसारी के रूप में की गई है। बता दें कि मंगलवार की रात्रि तकरीबन आठ बजे एक मोटरसाइिकल में सवार होकर वारिस अंसारी व अशफाक अंसारी दोनों लातेहार शहर से अपने घर पोचरा जा रहे थे। इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रहा एक अज्ञात टेंपो ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ श्रवण महतो के द्वारा उनका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया। डॉ महतो ने बताया कि अशफाक अंसारी की हालत नाजुक थी। इधर रिम्स ले जाते समय ही अशफाक...