कोडरमा, जून 27 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग के कानिकेंद जंगल में बीते 28 मई को हुए भीषण सड़क हादसे में घायल युवकों में से एक 30 वर्षीय पूरण मेहता की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरण मेहता ग्राम फुलवरिया निवासी लल्लू मेहता का पुत्र था। वह एक महीने से अधिक समय से जीवन और मौत के बीच जूझ रहा था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वह जिंदगी की जंग हार गया। जानकारी के अनुसार, 28 मई को एक टेम्पो फुलवरिया से सब्जी लोड कर घोड़थम्भा (गिरिडीह) जा रहा था। टेम्पो में कुल पांच लोग सवार थे। इसी दौरान कानिकेंद जंगल के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, ...