बुलंदशहर, जून 1 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में बाइकों की टक्कर में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के गांव पौंडरी निवासी अशोक पुत्र जगपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र शिवम 25 मई की शाम 6 बजे अपने साथी सुमित के साथ बाइक से मिर्जापुर से काका क्रेन कार्यालय के लिए आ रहा था। शिवम बाइक चला रहा था और सुमित पीछे बैठा था। बाइक मिर्जापुर गांव से निकलते ही बुलन्दशहर-शिकारपुर रोड पर पहुंची तभी सामने से एक बाइक सवार तेजी व लापवाही से चलाकर लाया और शिवम की बाइक में गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी। जिस पर बैठे शिवम को काफी गम्भीर चोटें आईं और सुमित भी घायल हो गया। घायलों को पास में ही प्राईवेट अस्पताल मिर्जापुर ले गये, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हु...