वाराणसी, अक्टूबर 14 -- शिवपुर, संवाद। बड़ालालपुर (चांदमारी) के पास बीते 10 अक्तूबर को बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ कजीसराय में सड़क दुर्घटना में घायल पयागपुर (बड़ागांव) निवासी 30 वर्षीय सत्य प्रकाश की मंगलवार को मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर बड़ा लालपुर के टीएफसी के पास जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया है। मौके पर शिवपुर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने में जुटी है। सत्य प्रकाश नगर निगम में सफाईकर्मी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...