सोनभद्र, अक्टूबर 24 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चोपन रोड पर मंगलवार की देर रात दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। इसके बाद शाम को शव लेकर पहुंचे परिजनों ने ओबरा-चोपन मुख्य मार्ग को मुआवजे और मृतक की पत्नी की नौकरी की मांग को लेकर जाम कर दिया। सीओ के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। मंगलवार की देर शाम लगभग नौ बजे ओबरा-चोपन मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार 32 वर्षीय गणेश पुत्र बद्री केशरी, निवासी ग्राम खरहरा टोला आमला थाना जुगैल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान बुधवार को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। शव को लेकर शाम लगभग आठ बजे ओबरा चोपन मुख्य मार्ग पर शव रखकर परिजनों ने 90 लाख रुपये मुआवज...