लखीमपुरखीरी, मई 29 -- ओयल। सड़क हादसे में घायल होने की वजह से जिला चिकित्सालय के आर्थो वार्ड में भर्ती मरीज की मौत हो गई। इसके बाद वहां पर मौजूद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे अस्पताल चौकी प्रभारी व ओयल चौकी प्रभारी ने जैसे-तैसे कर सभी को शांत कराया। थाना शारदानगर के ग्राम जिगनिहा निवासी 35 वर्षीय रिंकू पुत्र रामेश्वर अपने घर से शाम बाइक से बाजार जा रहा था, वह जैसे ही पर्सिया ठेके के पास पहुंचा, एक कार ने रिंकू की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय मोतीपुर भेजा, जहां सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सालय पर लापरवाही का आरोप लगते हुए हंगामा काटने लगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रात में एडमिट हुए मरीज को एक इंज...