गोरखपुर, नवम्बर 27 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरपुर निवासी 26 वर्षीय चुन्नू मौर्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 24 नवंबर की शाम करीब 7 बजे नौवाबारी पलिपा गांव के मोड़ पर सड़क हादसे में घायल हो गए थे। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर भेजवाया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए सभी को एम्स गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां से मेडिकल कॉलेज और उसके बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार रात चुन्नू मौर्य पुत्र इंद्रजीत मौर्य की मौत हो गई। मृतक चुन्नू मौर्य की पत्नी सुमन मौर्य (22) गर्भवती हैं। उनके दो बच्चे-परिधि (9) और आदित्य (7) भी हैं। पति की मौत की खबर...