मेरठ, अक्टूबर 10 -- दो दिन पहले हस्तिनापुर क्षेत्र में हुई दुर्घटना में घायल युवक की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को मृतक के परिजनों ने हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ के अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टरों ने युवक के प्रारंभिक उपचार में लापरवाही बरती और उसे दिल्ली रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत किया। कांशीराम कॉलोनी निवासी जॉनी पुत्र हरपाल सिंह हस्तिनापुर क्षेत्र में हुई दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे बिजलीबंबा बाईपास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जॉनी के परिजनों का आरोप है अस्पताल में दो लाख रुपये जमा कराने के बावजूद डॉक्टरों ने जॉनी के इलाज में लापरवाही बरती। हालत बिगड़ने पर एक दिन पहले जॉनी को दिल्ली रेफर कर दिया गया। देर रात उपचार के दौरान युवक...