हमीरपुर, नवम्बर 18 -- सरीला। चिकासी थानाक्षेत्र के बिलगांव टीला निवासी जयदेवी पत्नी रामसनेही ने थाना में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि चार नवंबर को उसके पति रामसनेही कस्बा गोहांड से अपने गांव बाइक से वापस आ रहे थे तभी रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे पति रामसनेही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण, राहगीरों ने घटना की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची और पति सीएचसी लेकर गई, जहां पर हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया। हालत में फिर भी सुधार न होने पर घायल को इलाज के लिए झांसी ले जाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चिकासी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...