कुशीनगर, नवम्बर 3 -- पकड़ियार बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। दो दिन पूर्व पकड़ियार चौराहे पर हुये हादसे में घायल युवक की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव घर पहुंचने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खानूछपरा निवासी महेंद्र साहनी उम्र 32 वर्ष गांव के अमरचंद साहनी की बाइक को लेकर शुक्रवार को ससुराल करमहवा गया था। वहां पर पत्नी सुनीता को छोड़ कर वापस घर आकर बाइक अमरचंद को देने जा रहा था कि कप्तानगंज-नौरंगिया रोड पर पकड़ियार के तरफ से प्रकाश चाय के दुकान के सामने पंकज प्रजापति पुत्र सुरेंद्र ग्राम सभा खोटही थाना रामकोला ने तेज रफ्तार में महेंद्र साहनी को ठोकर मार दिया। इससे महेंद्र रोड पर गिर गया। आस पास के लोगों ने महेंद्र को अमरचंद ने अपने गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौरंगिया ले गए, जहां पर...