मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली-हाईवे पर मनकरा मोड़ के पास रविवार शाम बाइक सवार रवि कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दिल्ली में इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिलपुरा निवासी रवि कुमार (40) वर्ष शनिवार को रामपुर में पत्नी बच्चों के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। वह पत्नी-बच्चों को छोड़कर रविवार शाम बाइक से घर लौट रहे थे इसी दौरान दिल्ली-हाईवे पर मनकरा मोड़ के पास शाम 630 बजे बाइक में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मूंढापांडे सीएचसी में पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर परिजन रामपुर जिला ...