शामली, मई 1 -- थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार मुस्लिम युवकों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। तथा पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी। बीते मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना क्षेत्र के गांव जोला निवासी दीपांशु अपने साथियों मनव्वर और संजय निवासी थाना दोघट के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य हेतु कस्बे में आ रहे थे। जैसे ही बाइक सवार युवक बुढाना मार्ग स्थित क्षेत्र के गांव भभीसा पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गए। हाथ से में घायल तीनों युवक लहुलुहान हालात म...