संभल, अप्रैल 23 -- सेामवार सुबह हाईवे स्थित थाना बनियाठेर के पास ओमिनी वैन खड़े टैंकर में घुस गई थी। जिसमें दो मासूम समेत एक युवक की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए थे। घटना में एक घायल महिला ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव टांडा निवासी पप्पू पुत्र रामपाल रविवार को अपने साले के बेटे गुलशन की शादी के मढ़े की दावत में अन्य रिश्तेदारों के साथ गांव पतरौआ आया था। दूसरे दिन सोमवार को सभी दावत खाकर सुबह गांव जाने के लिए निकले। सुबह 7.30 बजे उनकी ओमिनी वैन जब हाईवे स्थित थाना बनियाठेर के पास पहुंची तो सड़क किनारे टैंकर में जा घुसी, जिससे एक मासूस को छोड़कर सभी कार सवार नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना बनि...