शाहजहांपुर, दिसम्बर 9 -- सिंधौली थाना क्षेत्र के बसुलिया गांव में रविवार की शाम एक महिला को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला, अखिलेश राठौर की भाभी, शाम लगभग 5 बजे मोहम्दी रोड से घर जा रही थी। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। अखिलेश राठौर ने बताया कि जब उन्होंने चालक को रोका और डीएल मांगकर बात की तो वह घबरा गया और भाग निकला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...