हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। मुखानी थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोविंदपुरम कमलुवागांजा निवासी रश्मि लोहनी ने पुलिस को बताया कि वह यहां अपनी माता पुष्पा, पिता गिरीश व भाई मनोज के साथ रहती हैं। उसके माता-पिता व भाई बीती 15 सितंबर की रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ऑटो संख्या यूके 04 टीए 1493 ने सरोजनी बैंक्वेट हॉल के पास उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके मां के सिर व पिता और भाई के हाथ, पैर, छाती की हड्डी में फ्रेक्चर हुआ है। 12 अक्तूबर को उसकी मां की मौत हो गई। थानाध्यक्ष दिनेश चं...