अमरोहा, दिसम्बर 5 -- सड़क हादसे में घायल कार सवार महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा बीती 25 नवंबर को गजरौला-हसनपुर मार्ग पर हुआ था। जानकारी के अनुसार नगर के कालरा स्टेट कॉलोनी निवासी निजी फैक्ट्री कर्मचारी अजय शर्मा अपनी पत्नी आरती शर्मा के साथ अतरौली से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। गजरौला-हसनपुर मार्ग पर गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी थी। हादसे में कार सवार दंपति गंभीर घायल हो गया था। 28 नवंबर को आरती की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...