भदोही, जनवरी 28 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बाबूसराय बाजार वाराणसी बार्डर पर सोमवार को सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गए थे। जबकि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे दिन मंगलवार को इलाज के दौरान वाराणसी में घायल 35 वर्षीय दीपक पवार की भी मौत हो गई। देर शाम तक परिजन भी आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। बता दें कि महाराष्ट्र प्रांत के छिंदवाड़ा निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार, 35 वर्षीय दीपक पवार पुत्र नंदलाल, 30 वर्षीय शिव विश्वकर्मा, 45 वर्षीय अजय चौरसिया प्रयागराज संगमी नगरी में सोमवार को स्नान को आए थे। वहां पर स्नान के बाद वह कार से वाराणसी दर्शन पूजन को जा रह थे। औराई थाना क्षेत्र के बाबूसराय बाजार के पास वाराणसी बार्डर जीटी रोड गुडिया गांव के पास कार पहुंचने पर अचानक उत्तरी लेन से दक्षिणी लेन पर तेज गति से...