अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बुलंदशहर में पिछले माह सड़क हादसे में घायल हुए सराफा व्यापारी की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र के खेलिया कल्यानपुर निवासी प्रदीप सिंह की अनूपशहर में दुकान है। परिवार में पत्नी, दो बेटे व एक बेटी है। परिजनों के अनुसार 25 अक्टूबर को दुकान बंद करने के बाद प्रदीप बाइक से घर लौट रहे थे। तभी अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव मंद नगला गांव के पास सामने से टैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हेलमेट पहना होने के चलते सिर बच गया, मगर हाथ व छाती में गंभीर चोट आई। उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, वहां से परिजन अलीगढ़ सिविल लाइन क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में ले आए। वहां सोमवार रात को प्रदीप ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...