श्रावस्ती, दिसम्बर 11 -- इकौना, संवाददाता। बाजार से घरेलू सामान लेकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीररूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए बुजुर्ग को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमगढ़ा के कासिम बनकटी निवासी ललऊ (60) पुत्र कंधई लाल बुधवार शाम को पैदल ही घरेलू सामान खरीदने सेमगढ़ा बाजार आए थे। सामान खरीदकर वह वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान सेमगढ़ा गोविंदपुर मार्ग पर कोरी पुरवा गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग ललऊ गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सेमगढ़ा पुलिस चौकी प्रभारी घनश्याम गुप्ता ने एंबुलेंस से घायल को सीएचसी इकौन...