मुरादाबाद, जून 29 -- तीन दिन पूर्व नैनीताल के कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे बिलारी के कॉस्मेटिक दुकानदार की रविवार को मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में घटना के दिन कॉस्मेटिक दुकानदार के नौकर बिलारी रुस्तमनगर सहसपुर निवासी कॉस्मेटिक दुकानदार के नौकर ऋषभ की मौत हो गई थी। दुकानदार के शव के घर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बिलारी के प्रजापति मोहल्ले में रहने वाले कॉस्मेटिक दुकानदार दिनेश कुमार प्रजापति बीते दिन अपनी बाइक से नौकर 17 वर्षीय ऋषभ उर्फ गोलू पुत्र संजीव निवासी रुस्तम नगर सहसपुर को साथ लेकर नैनीताल के कैंची धाम में दर्शन करने के लिए गए थे। वापस लौटते समय पंतनगर पहुंचने पर बेकाबू डंपर ने दोनों को रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर ही नौकर ऋषभ उर्फ गोलू की मौत हो गई थ, जबकि कॉस्मेटिक दुकानदार दिनेश प्रज...