कुशीनगर, नवम्बर 3 -- पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित काजीपुर चौराहे पर रविवार की देर शाम बाइक से लौट रहे दो युवकों की चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन की ठोकर मारने से बुरी तरह से घायल हो गए। इस हादसे में एक युवक राजू उम्र 38 की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक प्रिंस बुरी तरह घायल हो गया था। इलाज के दौरान देर रात जिला अस्पताल में उसकी भी मौत हो गयी। इस सड़क हादसे में सड़क पर खड़े एक बुजुर्ग का पैर टूट गया है। उसका भी इलाज चल रहा है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के मखुआ निवासी राजू उम्र 38 व प्रिंस 33 वर्ष रविवार की शाम फाजिलनगर की तरफ बाइक से घर लौट रहे थे। वह काजीपुर चौराहे पर पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। इससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों व एक बुजर्ग को फाजिलनगर सामुदा...