अररिया, जून 26 -- जोकीहाट(ए.सं)। अररिया-बहादुरगंज नेशनल हाईवे 327 ई पर मंगलवार की शाम नगर पंचायत जोकीहाट के नाज फ्यूल सेंटर के पास वाहन की ठोकर लगने से घायल बाइक सवार छह वर्षीया बच्ची आसिफा की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतका आसिफा जोकीहाट प्रखंड के अझवा गांव निवासी वहाब की बेटी थी। घटना उस वक्त हुई जब बच्ची अपने माता-पिता के साथ बाइक पर बैठ कर जा रही थी। इधर घटना की सूचना मिलने पर जोकीहाट थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।मामले की पुष्टि जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने की है। इस घटना के बाद से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गामीणों के बीच मातम पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...