बिजनौर, दिसम्बर 6 -- स्योहारा। सहसपुर पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में सेना के लांस नायक ओम सिंह की मौत हो गई। उनकी कार की टक्कर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई थी। लांस नायक ओम सिंह अपने दोस्तों के साथ एक मित्र की शादी में शामिल होने स्योहारा आए थे। अमरोहा जिले के निवासी लांस नायक ओम सिंह (32) अपने चार अन्य मित्रों के साथ ठाकुरद्वारा रोड स्थित एक विवाह मंडप में जा रहे थे। उनके मित्र नृपेन्द्र कुटार की शादी स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव अमीनाबाद से हो रही थी। सहसपुर पुलिस चौकी के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और लांस नायक ओम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत मुरादाबाद हायर सेंटर भेजा गया। हालांकि, उपचार के दौरा...