गोरखपुर, अगस्त 17 -- घघसरा। सहजनवां थाना क्षेत्र के चकिया निवासी दुर्घटना में घायल पेशकार संतराम यादव की लखनऊ में इलाज के दौरान तीन सप्ताह बाद मौत हो गई। उनका दाह संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र के भीटी रावत चकिया निवासी संतराम यादव को 22 जुलाई को सेक्टर 26 में सुबह टहलकर वापस आते समय पिकअप ने ठोकर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिवारीजन सहजनवा सीएचसी ले गए। जहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। उनके रेल कर्मी पुत्र विनय यादव ने बताया कि पिता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ले गए। जहां एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। 13 अगस्त को उनकी तबीयत गंभीर हो गई जिससे उनकी मौत हो गई। वह खलीलाबाद में न्यायालय में पेशकार के पद पर कार्यरत थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...