बिजनौर, अक्टूबर 5 -- कोतवाली देहात। बीते गुरुवार को बाइक और गाड़ी की टक्कर में पति और पत्नी घायल हो गए थे। घायल व्यक्ति की उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्राम गाजीपुर थाना किरतपुर निवासी नेपाल सिंह अपनी पत्नी सर्वेश देवी के साथ गुरुवार को अपनी रिश्तेदारी में ग्राम फतेहपुर जा रहे थे। जैसे ही वह हरिद्वार काशीपुर हाईवे पर आए तभी कोतवाली देहात के निकट नगीना की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन दोनों घायलों को पीएचसी कोतवाली देहात ले आए थे जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। परिजन दोनों को बिजनौर में एक निजी चिकित्सालय में ले गए थे। गंभीर हालत में नेपाल सिंह को जौलीग्रांट के ल...