बिजनौर, फरवरी 16 -- बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से घायल दो युवकों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है। शनिवार शाम पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव आसफाबाद चमन स्थित विद्यालय के समीप बाईकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में थाना क्षेत्र के गांव भज्जावाला निवासी मो. अकरम पुत्र मो. उमर (38 साल) तथा माननगर निवासी महीपाल सिंह पुत्र घसीटा सिंह (34 साल) घायल हो गए थे। राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा गंभीरावस्था के चलते उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजनों द्वारा उन्हें अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान युवकों ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...