बिजनौर, अगस्त 6 -- नांगल सोती। बाइक की नीलगाय से टक्कर लगने पर गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। नांगल- चंदक मार्ग पर गांव चंदोक और चंदक रेलवे फाटक के बीच बाइक सवार दो युवकों की नीलगाय से टक्कर लग गई थी। जिस पर बाइक चालक सूफियान की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके दूसरे साथी मोहित 20 वर्ष को पुलिस ने उपचार के लिए बिजनौर भिजवाया था। जहां से उसे मेरठ और मेरठ से दिल्ली रेफर कर दिया था। बुधवार सुबह उपचार के दौरान मोहित की भी मौत हो गई, जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...