बागपत, नवम्बर 4 -- सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव से सब्जी बेचने दिल्ली जाते समय हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले किसानों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार की रात हादसे में घायल एक ओर किसान की मौत हो गई। जिसके बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल, 31 अक्तूबर को हुए इस दर्दनाक हादसे में तीन किसानों की पहले ही मौत हो चुकी है। डौला गांव के रहने वाले 15 से अधिक किसान 31 अक्तूबर की दोपहर भिंड़ी बेचने के लिए दिल्ली की आजादपुर मंड़ी जा रहे थे। दिल्ली जाने के लिए उन्होंने किराए पर पिकअप बुक की थी। जैसे ही पिकअप बागपत-मेरठ हाइवे पर मीतली गांव के पास पहुंची थी, तो पिकअप का एक्शल टूट गया था। इसी बीच पिकअप का पहिया गड्ढे में गिर गया था। गड्ढे में पहिया गिरते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया था। जिसके नीचे दबने से 65 वर्षीय किसान जान मौहम...