लखनऊ, मई 16 -- मोहनलालगंज के खुजौली चौराहे के पास नौ मई को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल 69 वर्षीय विनोद कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई। विनोद पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के चाचा थे। वह पोस्ट डाक विभाग से सेवानिवृत्त थे। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उनके बेटे अर्पित ने बताया कि वह खुजौली के रहने वाले हैं। पापा नौ मई को स्कूटी से घर के काम से निकले थे। इस बीच खुजौली चौराहे पर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह घायल हो गए। उन्हें पीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...