पीलीभीत, जुलाई 13 -- लालपुर। गजरौला में विधीपुर निवासी डॉ. अमित सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे पूरनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे। आठ जुलाई को डॉ. अमित अपने साथियों के साथ कार से पीलीभीत जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार टोल टैक्स के पास पहुंची। पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में डॉ. अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉ. अमित की इसी वर्ष आठ फरवरी को शादी हुई थी। उनकी पत्नी रश्मि सिंह बेसुध सी हो गई हैं। डॉ. अमित के बड़े भाई सुमित सिंह हैं। डा.अमित इस वर्ष अपनी बहन राधा की शादी करना चाहते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...