शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- तिलहर। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए प्राथमिक विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार को मोहल्ला दातागंज निवासी 35 वर्षीय प्रशांत पांडे उर्फ शीतल बाइक से प्राथमिक विद्यालय बतलैया ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे प्रशांत पांडे घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इसके बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था। लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रशांत के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और घर पर वह अकेला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...